अंतरवेलिया। जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाये रखने तथा पुलिस की सड़कों पर visibility बढ़ाने में पैदल पुलिस गश्त का केन्द्रीय महत्व है। मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर एवं पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश, भोपाल सुधीर कुमार सक्सेना ,पुलिस महा निरीक्षक इंदौर रेंज इंदौर राकेश गुप्ता (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण इंदौर रेंज इंदौर चंद्रशेखर सोलंकी (भा.पु.से.), द्वारा समस्त जिले की पुलिस द्वारा शाम 06:00 से 08:00 बजे तक पेदल भ्रमण करने के निर्देश दिये गये है।
इसी तारतम्य में आज शाम 06:00 से 08:00 बजे तक जिला झाबुआ में समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में जिले के सभी पुलिस अधीकारी/कर्मचारियों द्वारा पेदल भ्रमण किया जा रहा है। इससे पुलिस के प्रति जनता का विश्वास उत्पन्न होगा एवं जनसामान्य में सुरक्षा का भाव प्रकट होगा। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के उद्धेश्य से पेदल भ्रमण किया जा रहा है ताकि सार्वजनीक स्थल पर कोई भी सार्वजनीक आपराधिक कृत्य ना कर सके एवं अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहे। उक्त पैदल भ्रमण पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा अन्य अधिकारी/कर्मचारियों के साथ थांदला क्षेत्र में किया जा रहा है। अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे द्वारा झाबुआ कस्बे में, सुश्री बबीता बामनिया के निर्देशनुसार कल्याणपुरा थाना क्षेत्र कि अंतर्वेलिया चौकी मे फ्लेग मार्च निकाला गया इस अवसर पर अंतरवेलिया चौकी प्रभारी एएसआई मुकेश वर्मा एवं एसआई पूनमचंद बानिया आरक्षक बालकृष्ण राठौर मौजूद रहे।