विकास का इंतजार कर रही जनता ने विकास यात्रा को  दिखाया आईना, विकास यात्रा में शामिल, अधिकारी – जनप्रतिनिधियों को लौटाया उल्टे पर

May

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

पूरे प्रदेश में  सरकार के निर्देशानुसार अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने, जनता का मन जानने एवं शासकीय योजनाओं से मिले लाभ को भुनाने हेतु सरकार प्रशासन के साथ मिलकर विकास यात्रा निकाल रही है, इक्का-दुक्का जगह को छोड़ दिया जाए तो हर जगह विकास यात्रा विफल होती दिखाई दे रही है कहीं पर जनप्रतिनिधियों पर आम जनता का गुस्सा फूट रहा है तो कहीं अधिकारियों के सामने आमजन बेबस लाचार हो प्रार्थना कर रहे हैं कि अब तो हमारी सुध ली जाए।

जिला मुख्यालय पर नगर पालिका परिषद के बैनर तले कल से शुरू हुई यात्रा भी मात्र कर्तव्यों की इतिश्री होती दिख रही है जहां जनप्रतिनिधियों से ज्यादा शासकीय अधिकारी कर्मचारी की संख्या है, शहर के वार्ड क्रमांक दो एवं तीन में यात्रा के पहुंचने पर स्थानीय पार्षद एवं वार्ड वासियों का गुस्सा नगरपालिका के प्रभारी सीएमओ जितेंद्र सोलंकी पर फूट पड़ा, पार्षद एवं आमजन द्वारा सीधा सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री आवास की राशि क्यों अब तक हमारे खाते में नही डली है, आखिर क्या कारण है कि विकास से अछूता हमारे वार्ड को रखा जा रहा है, प्रधानमंत्री आवास में जिनका गृह प्रवेश हो चुका है उनकी भी  ₹50 हजार की राशि बकाया है, जिन प्रधानमंत्री आवास का 2022 में पूर्ण हो जाना था उनका जमीन का आवंटन अभी तक शेष है, बीएसएनल ऑफिस के पास कचरा पॉइंट को हटाने की मांग लगातार की जा रही है लेकिन कार्यवाही शून्य है, छोटे तालाब का आकार लगातार छोटा होता जा रहा है कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने का वादा 2 माह पहले हुई नगर पालिका परिषद की बैठक में किया था लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इन सब मांगों को लेकर पार्षद पति गुलरेज कुरेशी एवं नगरपालिका के प्रभारी सीएमओ जितेंद्र सोलंकी, नगर पालिका उपाध्यक्ष लाखन सिंह सोलंकी के बीच तकरीबन 5 से 7 मिनट तक तीखी नोकझोंक हुई।

कल भी वार्ड क्रमांक 12 में हुआ था ऐसा ही हंगामा

नगर में कल शहीद टंट्या भील चौराहे से शुरू हुई यात्रा ने जब वार्ड क्रमांक 12 गोपाल कॉलोनी में प्रवेश किया एवं 40 लाख रुपए के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन के  दौरान उस समय विवादास्पद स्थिति बन गई जब भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष अंकुर पाठक ने अपना विरोध यह कहकर दर्ज कराया की यात्रा की शुरुआत एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन भाजपा समर्थित वार्ड से होना थी, वार्ड पार्षद विनय सोनू भाभर ने यह कहकर विरोध दर्ज कराया कि भाजपा मेरे वार्ड में विकास नहीं होने देना चाहती है..  हाँलाकि वार्ड पार्षद भाभर ने इस बात को  इन सारी उहापोह के बीच नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार ने दोनों पक्षों को समझा कर मामले का पटाक्षेप किया, मगर 2 दिन नगर में चली इस विकास यात्रा में विकास की मांग, जनता की जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों से नाराजगी –  कहीं ना कहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में विरोध के स्वर की शुरुआत दिखाई होती दिख रही है।