राज्यपाल और मुख्यमंत्री का झाबुआ दौरा तय , देखिए दोनो‌ किन किन तारीखों पर होंगे झाबुआ

0

चंद्रभान सिंह भदौरिया@ एडिटर इन चीफ

झाबुआ में होने वाले पहले अंतरराज्यीय हलमा में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 25 एंव 26 फरवरी 2023 को झाबुआ आ रहे हैं दोनों की यात्रा का आधिकारिक कार्यक्रम शायद तीन दिन बाद जारी होगा लेकिन हमारे सुत्रो के अनुसार महामहिम राज्यपाल 25 फरवरी को झाबुआ पहुंचकर शाम को‌ होने वाली धर्मसभा में शिरकत करेंगे ..वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 फरवरी को हलमा में शामिल होंगे और स्थानीय आदिवासी समुदाय के साथ मिलकर हलमा श्रमदान करेंगे ..उनके साथ कुछ मंत्री भी शामिल हो सकते हैं .. आपको बता दें कि हलमा एक प्राचीनतम भीली परंपरा है जिसमें संकटकाल मे समुदाय एक दुसरे की मदद कर विपत्ति से निकालता है अब स्थानीय आदिवासी समुदाय पर्यावरण संरक्षण के लिए बीते एक दशक से भी अधिक साल से हलमा कर रहा है जिसके तहत लाखों रनिंग मीटर कंटुर ट्रेंच, सैकड़ों तालाब एवं मातानुवन बनाए जा चुके हैं .. झाबुआ की हाथीपावा पहाड़ी पर विगत कुछ वर्षों से हलमा होता रहा है लेकिन इस बार पहली बार अंतरराज्यीय हलमा हो रहा है जिसमें मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती जिलों का आदिवासी समुदाय शामिल हो रहा है करीब 40 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है ..इस आयोजन को देखने करीब 2000 विद्यार्थी पहुंच रहे हैं जिसमें IIT / IIM के विद्यार्थी भी शामिल हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.