पीएम नरेंद्र मोदी के झाबुआ आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट; बनाया यातायात प्लान …

0

कल 14 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ आ रहे हैं। पीएम के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिसमें यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस झाबुआ द्वारा यातायात व्यवस्था को सचारू रूप से संचालित करने हेतु यातायात प्लान इस तरह रहेगा-

o झाबुआ, कालीदेवी, धार, मेघनगर, थांदला, कल्याणपुरा तरफ से कार्यक्रम में आने वाली बसे फुलमाल, गेहलर, मसुरिया होते हुए होटल कर्मभूमि ढाबा से टर्न लेकर कुण्डला होते हुए हेलिपेट पार्किंग स्थल पहुंचेगे।

o राणापुर, जोबट, अलीराजपुर तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन महर्षि विद्यालय तिराहे से गादिया कॉलोनी टर्न, भोयरा रोड़, नल्दी छोटी, नल्दी बड़ी होते हुए हेलिपेड पार्किंग स्थल पहुंचेगे।

o झाबुआ तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन बड़ी कयड़ावद होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे।

o मेघनगर होकर जोबट तरफ जाने वाले भारी वाहन कयड़ावद बायपास से होते हुए देवझिरी, पारा फाटा, राजगढ़ नाका तरफ होते हुए जोबट तरफ जायेंगे।

o राणापुर तरफ से ओ वाले भारी वाहन राजगढ़ नाका होकर देवझिरी होते हुए इंदौर या मेघनगर तरफ जायेगे।

आमजनो के लिए मेघनगर नाके से गोपालपुरा हवाई पट्टी तरफ, नल्दी बड़ी, नल्दी छोटी से हवाई पट्टी तरफ, कोटड़ा से हवाई पट्टी तरफ और कुण्डला से हवाई पट्टी की ओर जाने के लिए प्रात 08 बजे से रास्ता प्रतिबंधित रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.