पेटलावद पुलिस द्वारा ग्राम करडावद में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में हुई चोरी का किया खुलासा

0

विगत दिनों ग्राम करडावद में स्थित छोटा राधा कृष्ण जी के मंदिर के अज्ञात आरोपी द्वारा मंदिर का ताला तोडकर गर्भगृह के अन्दर घुसकर राधा कृष्णजी की मूर्ति पर लगे चांदी के मुकुट, चेन, कृष्णजी के हाथ की बांसुरी व कुंडल आदि चुराकर ले जाने से फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 491/2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।

अपराध की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री सौरभ तोमर के निर्देशन में राधाकृष्ण मंदिर में हुई चोरी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी पेटलावद राजुसिंह बघेल व उनकी पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश कई जगह की गई व CCTV फूटेज में दिखाई दिये हुलिये के लोगो की जानकारी लेने पर पता चला कि यह लोग गांव-गांव में जाकर भीख मांगकर खाने वाले ग्राम उदयगढ थाना थान्दला क्षेत्र के रहने वाले है, संदेहियों की तलाश हेतु थाने से लगातार पुलिस टीम द्वारा दबीश दी जाकर संदेही 01) संजय पिता राजेश भाट उम्र 32 वर्ष निवासी उदयगढ थाना थान्दला, 02) गुंगा पिता रामसिंह सिंगाडिया उम्र 40 वर्ष निवासी उदयगढ थाना थान्दला हाल मुकाम रेल्वे स्टेशन रतलाम को पकड़कर सघन पूछताछ की गई जिन्होने ग्राम करडा़वद में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में चोरी करना बताया गया व एक अन्य आरोपी के नाम पते के संबंध में पूछताछ करते उनके द्वारा विजय पिता सुनिल चामठा निवासी उदयगढ का होना बताया जो वर्तमान में फरार चल रहा है। आरोपी संजय भाट व गुंगा सिंगाडिया को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण आरोपी संजय से एक चांदी की बांसुरी व आरोपी गुंगा से एक चांदी की चेन जप्त की गई।

सहराहनीय कार्य – मंदिर चोरी की घटना को ट्रेस करने में निरीक्षक राजुसिंह बघेल, उप निरीक्षक नरेश ननामा, सउनि राधेश्याम जाटवा, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 24 साबिर, आरक्षक 393 दंगल पटेल, आरक्षक 486 शंकर चरपोटा, आरक्षक 645 शिवभानु मण्डलोई, आरक्षक 378 नानुराम कटारा, आरक्षक 368 संजय डावर का सहरानीय कार्य रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.