14 वर्षों से फरार इनामी स्थाई वारंटी इस गांव में छिपकर रह रहा था, ऐसे आया पुलिस की पकड़ में ….

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कर्वे  व एस. डी. ओ. पी झाबुआ सुश्री बबिता बामनिया के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्थाई एवम फरार आरोपी की धड़ पकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 11/05/2023 को कालीदेवी थाने पर अपराध क्रमांक 1055/2005 धारा 379 भा द वि मैं वर्ष 2009 से फरार चल रहे आरोपी नेवजा उर्फ परमसिंह पिता झितरा राठौर भील उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम खाजुरखो को कालीदेवी थाना प्रभारी निरीक्षक हिरूसिंह रावत को मुखबिर से सूचना मिली की उक्त आरोपी ग्राम सदावा मैं घूम रहा है थाना प्रभारी ने तत्काल अपनी टीम बना कर ग्राम सदावा मैं दबिश दी जहा से आरोपी नेवजा उर्फ परमसिंह पिता झितरा राठौर को पकडने मैं सफलता मिली । थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि उक्त आरोपी पर 10 हजार रुपए का ईनाम भी था । कार्यवाही में कालीदेवी थाना प्रभारी निरीक्षक श्री हिरूसिंह रावत , उनि. ओ. पी वर्मा , कार्य. सउनि अशोक चौहान , प्र.आर 254 सुबेसिंह डुडवे , आर.466 अरविंद चौहान व आर.493 गणेश लोधा का सराहनीय सहयोग रहा । 

आरोपी को न्यायालय मैं  पेश किया गया। क्षेत्र मैं  अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवम कई वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारंटियों की धड़ पकड़ के लिए इस तरह की मुहिम लगातार जारी रहेगी ।

हिरूसिंह रावत, थाना प्रभारी कालीदेवी

Leave A Reply

Your email address will not be published.