क्राईंम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटर्वक एण्ड सिस्टम रैकिंग में झाबुआ जिला 5वे स्थान पर

0

प्रेस- नोट
क्राईंम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटर्वक एण्ड सिस्टम (सीसीटीएनएस) में झाबुआ पुलिस को पुलिस मुख्यालय की राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरों द्वारा माह अप्रैल 2023 की मासिक रैकिंग जारी की गई । रैकिंग में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में टॉप 5 में स्थान प्राप्त करने में सफल हुआ ।
क्राईंम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटर्वक एण्ड सिस्टम ( सीसीटीएनएस) के अंतर्गत पुलिस द्वारा ऑनलाईन कार्य किया जाता है । जिसके अन्तर्गत एफआईआर को ऑनलाईन दर्ज किया जाता है, उसके बाद जैसे नक्शामौका, जप्ती गिरफ्तारी एवं चालानी कार्यवाही ऑनलाईन में कि जाती है ।
इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन ने जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों, एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सीसीटीएनएस शाखा में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने आने वाले महीनों में और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित भी किया हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.