अशोक बलसोरा
चैत्र नवरात्रि की पावन बेला में श्री कालिका माता मंदिर धाम बखतपुरा पारा में माताजी के प्रांगण में 28 मार्च 2023 मंगलवार शाम 7:00 बजे से भव्य भजन संध्या एवं माता जी की जगराता किया जाएगा। इस अवसर पर मालवा क्षेत्र के प्रसिद्ध गायक कलाकार कुंवर करण सिंह चौहान उर्फ लहरी बन्ना इंदौर से एवं सिसोदिया सिस्टर जावरा से शिवानी सिसोदिया एवं सुष्मिता सिंह सिसोदिया भी माताजी के जगराते में अपनी विशेष प्रस्तुतियां उपस्थित जन समुदाय के बीच देंगे।
