पेसा एक्ट व समिति के सदस्यों के अधिकारो के संबंध में जागरुक किया

0

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बी. एल. अटोदे अनुभाग जोबट के निर्देशानुसार आज 20.02.2023 को म.प्र. शासन व्दारा लागू किये गये पेसा एक्ट के अन्तर्गत गठित की गई थाना क्षेत्र के समस्त ग्रामो की शांति व विवाद निवारण समिति के सदस्यों ग्राम चौकीदारों, सरपंच, पटेल आदि सम्मानीय नागरिको को आमंत्रित किया गया। 

उक्त प्रशिक्षण मे पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के द्वारा समिति के सदस्यो को पेसा एक्ट व समिति के सदस्यों के अधिकारो के संबंध मे जागरुक किया गया। उपस्थित गणमान्य नागरिको द्वारा अपने अधिकारो को समझकर पुलिस अधीक्षक महोदय को आश्वस्त किया गया कि वे अपने अधिकारो का प्रयोग करते हुए अपने ग्रामो के सामान्य विवादो का निराकरण कर म.प्र. शासन की मंशा के अनुरुप गाँव की समस्याओ का निराकरण गाँव मे ही करने का पुरा प्रयास करेंगे। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणजनो से चर्चा करते हुए मुख्यत: तीन बिंदुओ जिसमे शराब का सेवन कम करना, समाज मे महिलाओ का सम्मान करना व युवा पीढी को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित कर जिले के साक्षरता प्रतिशत को बढ़ाने के शपथ दिलाई। नागरिको द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ हाथ उठाकर पेसा एक्ट के नियमो का पालन करने व समिति के उत्तरदायित्वो का पुर्णतया निर्वहन करने की शपथ ली। शिविर को आगे बढ़ाते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी ऐतेहासिक भगोरिया त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए सभी नागरिको से शराब का सेवन कर वाहन ना चलाने की अपील की गयी। श्रीमान द्वारा अवगत कराया गया कि भगोरिया उत्सव के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने से वाहन

दुर्घटनाओ मे बढोत्तरी होती है जिससे कई परिवारो को अपने स्वजनो को खोने का नुकसान उठाना पढता है जिससे उनके परिवार को अनेक प्रकार की समस्याओ का सामना करना पढ़ता है। इसलिए भगोरिया उत्सव को हर्ष के साथ पारपंरिक तरीको के साथ मनाये व नशे के सेवन से दुर रहे। उक्त शिविर के समापन के साथ पुलि अधीक्षक महोदय द्वारा समिति को पुलिस व प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने व पेसा एक्ट को सफलतापुर्वक धरातल पर लागु करने के लिए वचनबध्द किया व अवगत कराया कि आमागी दो माह बाद पुनः समिति के सदस्यों से मिलकर समिति द्वारा किये गये अच्छे कार्यों पर चर्चा करेगे व अच्छा कार्य करने वाली समिति के सदस्यों को सम्मानित करने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.