आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं काे दो माह से नहीं मिला मानदेय, कार्यकर्ताओं में आक्रोश

0

शिवा रावत, उमराली

भारतीय मजदूर संघ सें सम्बंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता संघ जिला इकाई अलीराजपुर की बैठक सुरेंद्र उद्यान अलीराजपुर में रखी गई। जिसमें छः परियोजना की कार्यकर्ता मिनी एवं सहायिका उपस्थित थी। दो माह सें मानदेय नहीं मिलने पर बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री धनसिंह कनेश ने बताया की मानदेय नहीं होने की बात जिले में पूछे जाने पर बजट नहीं होना बताया जाता है। लेकिन इंदौर संभाग के सभी जिलों का मानदेय जमा हो गया। सिर्फ आलीराजपुर जिले में ही क्यूं रुका हुआ है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ही एक ऐसी वर्कर है जो शासन की हर जनकल्याणकारी योजना को आमजन तक पहुंचाने का काम करती है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विभाग के अलावा अन्य विभागों के काम में व्यस्त रहती है। ऐसे मै अगर समय पर मानदेय जमा नहीं होने सें बहुत परेशान है। मंजुला लोहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने बताया की अगर दो दीन मै मानदेय जमा नहीं हुआ तो तीसरे दीन कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। शासन का निर्देश है की हर माह की 1 से 5 तारिक तक़ मानदेय जमा करना और हर केंद्र तक़ पोषण आहार पहुंचना पर ऐसा नहीं हो रहा है इसलिए कार्यकर्त्ता बहुत आक्रोशित है बैठक मै जिला अध्यक्ष रेशमा बामनिया, उपाध्यक्ष कमला रावत सभी परियोजना की कार्यकर्त्ता उपस्थित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.