समूह कर्मी से लूट करने वाले आरोपी को थांदला पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

विगत दिनों थाना थांदला क्षैत्र अन्तर्गत प्राईवेट समुह फिनकेयर कंपनी के कर्मचारी जो कि कलेक्शन का कार्य कर वापस ऑफीस जा रहा था कि अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट कारित कर कर्मचारी के पास काले रंग के कपडे का बैग जिसमें टेबलेट, बायोमेट्रीक व एन्ट्री के सीडीएस फार्म एवं नगदी 25000 रूपये लूट कर ले गये थे जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 295 /2023 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । तथा इसी प्रकार प्राईवेट समुह कंपनी के कर्मचारी जो कि कलेक्शन का कार्य कर वापस आ रहा था कि रास्ते में अपनी मोटरसाईकिल रोककर खडा था कि तभी अज्ञात बदमाशों द्वारा मोटरसाईकिल पर रखे बैग जिसमें कलेक्शन के कुल नगदी 46438 रूपये थे, को चुराकर ले गये थे जिस पर थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 239/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।

उक्त अपराध जो कि गंभीर प्रकृत्ति के होकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खडे कर रहे थे। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा अअपु थांदला एवं थाना प्रभारी को टीम गठित कर पतारशी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम गठित की गई एवं अपने स्तर पर मुखबीर मामुर किये जाकर अनुसंधान किया गया। अनुसंधान के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना पर संदेही अर्पित पिता अनिल वसुनिया निवासी कडवापाडा को पकडा तथा पुछताछ करते आरोपी द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार किये गये । जिस पर आरोपी अर्पित की मैमो अनुसार लूट के अपराध में कुल 3000 रूपये नगदी, काले रंग का बेग एवं एक टेबलेट तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जप्त करवाई गई एवं चोरी के अपराध में हिस्से में आये तीन हजार रूपये जप्त करवाये गये । प्रकरण में शेष आरोपियों की पतारशी जारी है ।

उक्त सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ के मागदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) थांदला के नेतृत्व में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक कैलाश चौहान, उनि हिरालाल मालीवाड, कार्यवाहक सउनि शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 293 दिनेश उईके, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजेन्द्र, आरक्षक 133 नाहरसिंह, आरक्षक 498 रूपेश मेहता, आरक्षक राहुल जमरा, आरक्षक चालक कुंवरसिंह एवं अअपु कार्यालय से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक महेन्द्र नायक की मुख्य भूमिका रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.