झाबुआ desk।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को लेकर प्रतिवर्ष होने वाली उक्त परीक्षा का आयोजन इस वर्ष ९ नवंबर को किया गया । झाबुआ जिले भर की २२०। परीक्षा केंद्र बनाए गए । उक्त परीक्षा के जिला सचिव एस एस पुरोहित ने बताया की पेटलावद के ६५, थांदला के ३५, खवासा५५० के २१, रामा के १५ राणापुर के २६ एवम झाबुआ के ५० केंद्रों में दोपहर १२ से १ मध्य बड़े ही उत्साह के साथ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी । कुल १७४४५ विद्यार्थियों ने नामांकन करवाया था । जिसमे से ५ से ८ प्रतिशत छात्र अनुप्ष्ठित भी रहे । उक्त परीक्षा ५ से १२ तक की कक्षाओं में होती है ।
पेटलावद में राजेंद्र मोरया, दिलीप गुप्ता थांदला में अंटरसिंग रावत, राजाराम पाटीदार, खवासा में के सी कहार शांतिलाल व्यास, राणापुर में के के शर्मा, जगदीश शर्मा, रामा में विनोद परमार, पीयूष जायसवाल, झाबुआ में विनोद गुप्ता, राजेंद्र वाणी ने परीक्षा केंद्रों पर साथ ही ग्रामीण केन्द्र में गजेंद्र चौहान विनोद जायसवाल ने जाकर परीक्षा संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई ।
जिले में सर्वाधिक छात्र ११५० पी एम श्री कन्या ऊ मा वि झाबुआ में सम्मिलित हुवे ।