कल्याणपुरा बीट के कक्ष क्रमांक 392 ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत छोरा छोरी डूंगरी के नजदीक सी एम राइज के विद्यार्थियों 153 छात्र छात्राओं और शिक्षकों द्वारा 400 पौधे लगाए गए। साथ ही वन परिक्षेत्र अधिकारी झाबुआ के हरिशंकर पांडे द्वारा वनों के महत्व बताया गया ।
