सी एम राइज के विद्यार्थियों 153 छात्र छात्राओं और शिक्षकों द्वारा 400 पौधे लगाए

0

कल्याणपुरा बीट के कक्ष क्रमांक 392 ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत  छोरा छोरी डूंगरी के नजदीक सी एम राइज के विद्यार्थियों 153 छात्र छात्राओं और शिक्षकों द्वारा 400 पौधे लगाए गए। साथ ही वन परिक्षेत्र अधिकारी झाबुआ के हरिशंकर पांडे द्वारा वनों के महत्व बताया गया ।

उपस्थित प्राचार्य पप्पू सिंह परमार मॉडल विद्यालय ,जया शर्मा, सपना पंचोली ,जितेंद्र केथवास,अरविंद नायक, इन्द्रवेद और यहाँ के वनरक्षक अलकेश मेड़ा द्वारा प्राचार्य और विद्यार्थियों से मिलकर ,ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को बताया गया कि किस तरह हमारा वन धीरे धीरे कम हो रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी की कई जनजाति पेड़ों को पूजा जाता है साथ ही पीपल, बिल पत्र, सलई ,नीम, बेहड़ा, पलाश शीशम, करंज, सिंदूर, आंवला,और वे हमारे लिए क्या महत्व रखते हैं। पौधरोपण किया गया और उनके बारे में  बताया गया साथ  ही वन स्टाफ के इरफान पठान झाबुआ, रंजन मेड़ा ,लोकेन्द्र मेड़ा , सामाजिक कार्यकर्ता बलराम बुंदेला, दिनेस मोरी, सुरेश राठौर और चौकीदार रमशू गरवाल ओर ग्रामीण क्षेत्र के निवासी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.