झाबुआ डेस्क। झाबुआ जिले के पावन धाम तारखेड़ी मे पांच दिवसीय देव स्थापना एवं यज्ञ का आयोजन किया गया। तारखेड़ी धाम के ऋषिराज जी महाराज ने बताया कि महामृत्यंजयेश्वर महादेव का नवनिर्मित विशाल मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा का 5 दिवसीय उत्सव मनाया गया। नव निर्मित मंदिर के समीप बनी यज्ञ शाला मे पांच दिनों तक हवन कुंड मे सवा लाख आहुति दी गई। यज्ञाचार्य पंडित कैलाशचंद्र जानी गरवा खेड़ी के द्वारा रविवार को दोपहर मे पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन हुआ। मंदिर मे महाआरती कि गई।
