झाबुआ कालापीपल रोड पर स्कूली बच्चों से भरा टेम्पो पलटा, जिला अस्पताल में परिजनों का हंगामा जारी..

0

झाबुआ Live Desk 

अब  से कुछ देर पहले झाबुआ कालापीपल मार्ग पर आंबाखोदरा ग्राम में 1 निजी स्कूल के बच्चों  से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया , बताया जा रहा है की टेम्पो के सवार सारे बच्चे समीपस्थ ग्राम कुंदनपुर के थे और झाबुआ की एक निजी स्कूल में पढ़ने  आते थे और हादसे के बाद तत्काल ड्राइवर और सारे बच्चों को जिला चिकित्सालय लाया गया, ड्राइवर और कुछ बच्चे घायल है जिनका उपचार जारी है ।

परिजनों ने किया जिला अस्पताल में हंगामा –

अपने बच्चों को घायल देख बच्चों के परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया , एक घायल बच्ची माही पांचाल के पिता का कहना था कि मुझे मेरी बेटी से मिलने नहीं दिया जा रहा है, और भी कई आरोप परिजनों द्वारा लगाये गए है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.