हेलमेट को लेकर जयस ने सौंपा ज्ञापन, यह मांग रखी ज्ञापन में

0

झाबुआ। आज जयस झाबुआ टीम ने हेलमेट को लेकर झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के नाम झाबुआ एसडीओपी रूप रेखा यादव को ज्ञापन दिया। हेलमेट को लेकर दो पहिया वाहन चलाने को लेकर जयस झाबुआ टीम ने ज्ञापन दिया। 

आए दिन दुर्घटना हो रही है उससे बचने को लेकर झाबुआ जिले की जनता से भी अपील की और पुलिस प्रशासन से भी मांग की कि बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें यदि कोई दुर्घटना घटती है वाहन चालक तो हेलमेट से इंसान की जान बच जाती है और अपने परिवार को परिवार का सदस्य होना ना पड़े वर्तमान स्थिति झाबुआ जिले की रोज देखने में आ रही है कहीं ना कहीं। घटना घट रहीं इसीलिए हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है  हेलमेट से रात हो या दिन आंखों में मच्छर नहीं घुसते धूल मिट्टी नहीं घुसती और सुरक्षित अपने-अपने घर पहुंच जाते हैं स्वयं को सुरक्षित रखो और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखो इसलिए जितने भी झाबुआ जिले में बाइक चलने वाले भाइयों से और बहनों से अपील की है मैंने बिना हेलमेट से गाड़ी नहीं चलावे क्योंकि घटना घटती है बोलकर नहीं आती है इसलिए झाबुआ पुलिस प्रशासन से निवेदन है जो भी बिना हेलमेट से पाया जाता है उसे उसके ऊपर चालानी कार्रवाई की जाए। 

झाबुआ जिले के समस्त पेट्रोल पंप मालिकों से निवेदन है बिना हेलमेट के कोई भी हो पेट्रोल नहीं दे जिसके पास हेलमेट हो उसे पेट्रोल दिया जाएगा यही निवेदन है झाबुआ जिले में सबसे ज्यादा आदिवासी समाज रहता है उन्हें समझ नहीं आता है क्योंकि ट्रैफिक रूल्स का पालन करें और अपने और अपने परिवार सुरक्षित रखें दो पहिया वाहन से आए दिन सैकड़ो घटनाएं घट रही है उसको सिर्फ आप और हम घटनाओं को रोक सकते हैं उसके लिए हम सबको मिलकर हेलमेट लगाकर चलना होगा आज जापान में ज्ञापन में जयस जिला अध्यक्ष विजय डामोर  कमजी मेडा रामू भूरिया दूल्हे सिंह मखोडिया अनिल सिंघाडीया चेन सिंह वसुनिया गोविंद पधारिया राम सिंह भाबर विशाल भाबर दिलीप कनेश दिलीप मेडा राकेश मेडा अन्य साथियों ने मिलकर ज्ञापन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.