झाबुआ। ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने और उनकी स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए स्पेन की मनोस यूनिदास टीम द्वारा जिले में जीवन ज्योति हेल्थ सर्विसेज मार्ट परियोजना के माध्यम से कार्य किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में रविवार को स्पेन से आई टीम की ऐना कारकामो, ऐना लूना और क्लेमेंटा ग्रामीण परिवेश से रूबरू हुए। यहां की संस्कृति देखकर प्रसन्न हुए। परियोजना द्वारा रक्तदान और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने को लेकर झाबुआ एवं रानापुर ब्लॉक कार्य किया जा रहा है। संस्था संचालक फादर पीए थॉमस और प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर ज्योति चौहान ने प्रोजेक्टर के माध्यम से परियोजना के तहत चल रही गतिविधियों और उनके प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान की।
