स्कूल के बच्चो द्वारा संगीतमय प्रस्तुति देकर माटी गौरव यात्रा को चंद्रशेखर आजाद नगर की ओर रवाना किया

झाबुआ। आजाद साहित्य परिषद्  का स्वर्ण जयंती वर्ष की संगीत की स्वर से शुभारंभ किया। आजाद जयंती पर माल्यार्पण एवम इंदौर पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा संगीतमय प्रस्तुति से माटी गौरव यात्रा को चंद्रशेखर आजाद नगर की ओर रवाना किया। चालीस सदस्यों का यह दल क्रांतिकारियों के जीवन परिचय से स्कूल के विद्यार्थियों व जनसाधारण को परिचित करवाएगा। 

आजाद चौक में परिषद् के साहित्यकारो डा. के के त्रिवेदी, संस्थापक वीरेंद्र मोदी, पंडित गणेश उपाध्याय, पी डी रायपुरिया, भेरूसिंह तरंग, गोरी कटारा, डा एम एल फूलपगारे, बापूसिंह कटारा, स्मृति भट्ट, अन्नू भाबर, नाथूलाल पाटीदार, कोमलसिंह कुशवाह,  डा अशोक बलसोरा, मोहनलाल  पाटीदार प्रदीप कुमार पंड्या , विनोद शकुंतला राठौर  राधेश्याम परमार दादू भाई, निसार पठान रमेश शर्मा, उमेश गुर्जर, कुलदीप पवार, श्री गुप्ता, अरविन्द व्यास अशोक शर्मा, महेंद्र खुराना संतोष सिंह  गहलोत  के द्वारा आजाद व क्रांतिकारियों का स्मरण कर “आजाद तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान” और चंद्रशेखर आजाद अमर रहे से वातावरण गुंजित किया, सामाजिक महासंघ के प्रमुख निरजसिंह राठौर ने यात्रा दल को विदा किया। 

यात्रा का स्वागत ग्राम ढेकल में स्कूल के बच्चो और प्राचार्य श्री परमार व स्टॉफ के साथ ग्राम के सरपंच द्वारा किया गया राणापुर में शिवाजी चौक में श्रीमती ज्योति समीर, डा. काबरा सुरेश समीर, व नगर पचायत अध्यक्ष के साथ नागरिकों द्वारा  किया गया अवसर पर डा बी एल सेठिया की सेवाओ पर परिषद द्वारा उनका अभिनंदन किया गया आजाद नगर में बालाजी मोटर्स द्वारा भव्य अभिनंदन कर आगवानी की गई।

आजाद स्मारक पर साहित्यक पत्रक का विमोचन नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति निर्मला डावर व वीरेंद्र जैन द्वारा किया गया परिषद् द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गये स्वराज ट्रेक्टर के हाल में पुनः कवियों का अभिनंदन किया व कवियों ने कविताओं से समा बांध दिया आलीराजपुर के पूर्व सहायक आयुक्त श्री अरविंद गहलोत एवम राजकिशोर तोमर जयहिंद अभियान का अवसर पर अभिनंदन किया गया.

राष्ट्रीय मानवअधिकार एव महिला बाल विकास आयोग के सदस्यों व पधाधिकारीयो का विशेष अभिनंदन किया गया जिसमे डा एमएल फुल पगारे मोहनलाल पाटीदार अशोक बलसोरा कल्लाजी धाम के संतोष सिंह गहलोत अन्नु भाबर आदि का आजाद साहित्य परिषद की ओर से सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन परिषद् के सचिव शरत शास्त्री द्वारा किया गया आभार केके त्रिवेदी ने माना ।

Comments are closed.