सीएम राइज स्कूल में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग टीम किया जागरूकता कार्यक्रम

0

सीएम राइज स्कूल महू में राष्ट्रीय मानवाधिकार में महिला बाल विकास आयोग टीम किया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित। महू इन दिनों संस्था की ओर से जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रदेश में जगह-जगह शिविर आयोजित किया जा रहे हैं।

जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं नशा मुक्ति उत्पीड़न मौलिक अधिकारों के अवेयरनेस कैंप लगाया जा रहे हैं इसी कड़ी में सीएम राइज स्कूल इंदौर जिले की महू में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की मध्य प्रदेश ईकाई के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय सचिव एनके सिंह एवं सीनियर सिटीजन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एमएल फूल पाकरे उपाध्यक्ष PD रायपुरिया स्थानीय प्राचार्य मनोज सोहनी कार्यक्रम के सूत्रधार डॉक्टर कनक पटेरिया इंदौर संभाग महिला सेल के अध्यक्ष अनु भाबर लीगल एडवाइजर इंदौर प्रोफेसर संगीता भाबर एवं दिनेश चौधरी राजेश सिसोदिया प्रमिला ठाकुर प्रीति कनाडिया मेंम की उपस्थिति में सर्वप्रथम सरस्वती मां के तेल चित्र दीप प्रचलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं सभी अतिथियों का सीएम राइज शाला परिवार की ओर से प्राचार्य मनोज सोहनी विवेक जैन हरेंद्र सिंह तोमर आराधना पूजा पाटीदार दीपा वैष्णव भारती वर्मा अंजना सिंह ठाकुर स्मृति गांगुली गुरुजनों के द्वारा अतिथियों का मोतियों की माला से स्वागत किया गया सर्वप्रथम शाला परिवार के छात्र-छात्राओं के द्वारा सुंदर संगीतमई हनुमान चालीसा का पाठ किया गया उसके पश्चात pd रायपुरिया ने राष्ट्रीय गीत सहित गुरु वंदना प्रस्तुत की डॉक्टर फुल पगार ने एवं प्रोफेसर संगीता मेम ने उपस्थित बालक बालिकाओं को उनके मौलिक अधिकार जीवन में शिक्षा का महत्व और पढ़ लिखकर एक जिम्मेदार भारत के नागरिक कैसे बन सकते हैं इन सभी पहलुओं पर दोनों वक्ताओं ने बारीकी से बात रखी और खासकर छात्राओं के लिए विशेष अतिथि  अनु भाबर ने अपनी आत्मकथा को उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया और कैसे पांचवी क्लास से लेकर शासकीय कार्यालय में पद पर अपने जीवन के 62 वर्ष का जीवन काल कैसे व्यतीत हो गया उसकी पूरी बात अपने मुखाग्रह से कहीं जिसे उपस्थित छात्राओं ने खूब सराहा और जीवन में जो लक्ष्य निर्धारित करते हैं उसे कैसे हासिल किया जा सके इस पर प्रकाश डाला वहीं कार्यक्रम को डॉक्टर कनक पटेरिया ने भी संबोधित किया और और राष्ट्रीय मानवाधिकार में महिला बाल विकास आयोग की ओर से प्रतिभावान एवं प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु संस्था की ओर से श्री कनक पटेरिया मैंम ने कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक के लगभग एक दर्जन छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जिन्होंने स्कूल एवं कक्षा में टॉपर किया है इस सूची में इस प्रकार है गीतांजलि साहू ,गौरव तिवारी ,मुस्कान सेन ,रागिनी सिंह, अंजली शर्मा ,रोशनी चौधरी ,वैशाली सेमरे ,पायल कुमारी सिंह ,आर्य पाटिल ,सौम्या यादव ,वैभव पटेल, सेजल बिल्ला, प्रथा जैन ,वैशाली वैष्णव, इन सभी छात्र-छात्राओं ने अपने आप को प्रमाणित किया और कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने का गौरव हासिल किया इन्हें संस्था की ओर से डॉक्टर कनक पटेरिया व उपस्थित अतिथियों के द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक बलसोरा ने किया और आभार व्यक्त संस्था परिवार के विवेक जैन के द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.