नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ
आज शारदा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग बाड़कुआ की छात्राओं ने दीपावली के पहले एक विशेष सफाई अभियान चलाया, सरकार के साथ ही प्रशासन द्वारा लगातार स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है, इसके तारतम्य में ही ये सफाई अभियान चलाया गया.. छात्राओं एवं शिक्षकों ने साथ मिलकर कॉलेज प्रांगण में सफाई की, सफाई के पश्चात माँ सरस्वती पूजन भी किया गया, कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन ओम शर्मा, निलेश त्रिवेदी, जय डुके, मीरुन देबनाथ, वीरेंद्र भंवर, अंजलि रेड्डी, एवं स्टॉफ मौजूद था।
आने वाले त्योहार दीपावली को लेकर संस्था द्वारा ये अपील की गई है कि कोरोना का खतरा कम जरूर हो गया है लेकिन टला नहीं है इसलिए कहीं भी जाने से पहले मास्क जरूर लगाएं एवं अगर अभी भी टीकाकरण नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करवाएं।