रीवा में राज्य स्तरीय और लखनऊ में नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट: मध्य प्रदेश के वकील मैदान में दिखाएंगे दम
झाबुआ। मध्यप्रदेश में अभिभाषकों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच शुरू होने जा रहा है। एडवोकेट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष स्वप्निल सक्सेना (एडवोकेट, झाबुआ) ने बताया कि इस वर्ष दो बड़े टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें मध्य प्रदेश के वकील अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
रीवा में 23 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक राज्य स्तरीय लैदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों की कुल 30 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह आयोजन प्रतिवर्ष अभिभाषकों के बीच आपसी समन्वय और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए किया जाता है।
लखनऊ नेशनल टूर्नामेंट के लिए मध्य प्रदेश टीम घोषित
राज्य स्तरीय आयोजन के साथ-साथ मध्य प्रदेश की एक चुनिंदा टीम लखनऊ में आयोजित होने वाले एडवोकेट नेशनल लैदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेने जा रही है। इस नेशनल टूर्नामेंट में देश के 9 राज्यों की टीमें शिरकत करेंगी। यह प्रतियोगिता 23 दिसंबर से शुरू होकर 28 दिसंबर 2025 को फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न होगी।
मध्य प्रदेश की 15 सदस्यीय नेशनल टीम: नेशनल टूर्नामेंट के लिए प्रदेश भर से अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया है:
-
सीनियर खिलाड़ी: स्वप्निल सक्सेना (झाबुआ) और दीपक तिवारी (नर्मदापुरम)।
-
इंदौर: नीरज चासता, जिशान खान, नितेश ठाकुर और अमय नायडू।
-
उज्जैन: शाहनवाज मंसूरी और आसिफ खान।
-
भोपाल: गौरव पाटीदार और सैयद फरहान अली।
-
जबलपुर: हरजोत सिंह और शिवम ठाकुर।
-
रीवा: प्रवीण सिंह और सिद्धार्थ सिंह।
-
खंडवा: नवीन हनवे।