महामहिम राज्यपाल के जाते ही एकलव्य आवासीय विद्यालय की हॉस्टल अधीक्षिका पर चला प्रशासनिक डंडा; हुई सस्पेंड …

May

सलमान शैख@ झाबुआ Live

आज दोपहर एकलव्य आवासीय स्कूल में महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओ द्वारा जो शिकायत करने का मामला सामने आया था, महामहिम राज्यपाल के यहां से प्रस्थान करने के कुछ ही घंटो बाद स्कूल की हॉस्टल अधीक्षिका पर कार्यवाही हुई है। यह कार्यवाही जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास इंदौर के संभागीय उपायुक्त ने की है। उन्होंने इस मामले में तत्काल एक्शन लिया है। उन्होंने कलेक्टर सोमेश मिश्रा के पत्र पर यह आरोप प्रथम दृष्टया जांच के दौरान सही पाये है और कलेक्टर से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार श्रीमती दुर्गा गरवाल, माध्यमिक शिक्षक (अधीक्षिका कन्या छात्रावास) एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निवर्हन नहीं करने, छात्राओं को विभाग द्वारा निर्धारित मीनू अनुसार भोजन नहीं देने के फलस्वरूप म. प्र. सिविल सेवा(वर्गीकरण, नियंत्रर एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
देखिए यह जारी आदेश