युवा कांग्रेस की खाटला बैठक: महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ संगठित होने का आह्वान

0

झाबुआ। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार झाबुआ जिले में जिला स्तरीय “चलो पंचायत अभियान” के अंतर्गत प्रथम ब्लॉक स्तरीय *खाटला बैठक का आयोजन राणापुर ब्लॉक में किया गया। यह बैठक जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष नटवर डोडियार के नेतृत्व में एवं राणापुर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल वसुनिया** द्वारा आयोजित की गई।

जिला अध्यक्ष नटवर डोडियार द्वारा ग्रामीण जनों को प्रदेश भर में हो रही विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया और जिले भर में किसानों, बेरोजगारों, गरीबों, मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणजनों के साथ प्रदेशभर में व्याप्त महंगाई, बेरोजगारी, घोटाले, भेदभाव, कुशासन एवं अन्य जनसमस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही आमजन को उनके अधिकारों एवं वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराने हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

इस अवसर पर NSUI जिला अध्यक्ष नरवेश अमलियार, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष महेश डामोर, जिला महासचिव इस्तियाक शेख, झाबुआ ब्लॉक अध्यक्ष राजेश मेडा, पुनीत भानपुरिया, NSUI ब्लॉक अध्यक्ष विशाल वसुनिया, तड़वी समाज के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता अधिवक्ता लौकेन्द्र बिलवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने ग्रामीणजनों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उन्हें समाधान के लिए संगठित होकर आवाज उठाने का आवाहन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.