मेघनगर जनपद पंचायत सभाकक्ष मे “जयस” की बैठक से हंगामा , हिंदू जनजाति संगठन नाराज तो CEO बोले नोटिस दिया है

0

झाबुआ जिले के मेघनगर जनपद के सभाकक्ष मे “जयस ” संगठन की बैठक होने ओर सोशल मीडिया मे उस बैठक की तस्वीरों के वायरल होने से विवाद खडा हो रहा है यह बैठक 9 अगस्त को होने वाले आयोजन को लेकर आहुत की गयी थी .. यह बैठक 21 जुलाई को ईद की छुट्टी के दिन आयोजित हुई जिसे सोशल मीडिया मे आज डाला गया.. फोटो अपलोड होते ही हिंदू जनजाति संगठन सामने आया ओर कलेक्ट्रेट पहूंचकर उक्त बैठक का विरोध जताते हुऐ मांग की कि उक्त बैठक सरकारी कैंपस मे कैसे हो गयी ? ओर इसमे सरकारी कर्मचारियों के शामिल होने पर भी हिंदू जनजाति संगठन ने विरोध जताते हुऐ कारवाई की मांग भी की है …इस संबंध मे मेघनगर जनपद के CEO बी एस रावत का कहना है कि कल अवकाश का दिन था ओर यह बैठक उनके संज्ञान के बिना हुई है उन्होंने ने जानकारी मिलने पर जनपद पंचायत के बाबू सियाराम कनेरिया को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है कि यह बैठक उन्होंने कैसे आहुत होने दी ..

Leave A Reply

Your email address will not be published.