मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अन्तर्गत जिले की खेल प्रतिभाएं सम्मानित

0

झाबुआ डेस्क। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार  झाबुआ जिले के प्रतिभावान खिलाडियों का खेल प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन 22 दिसंबर को पुलिस लाईन झाबुआ में किया गया। अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक शुक्ल ने की। 

कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के पदक विजेता सहभागिता करने वाले झाबुआ जिले के लगभग 150 खिलाडियों को मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया । खेल प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के पूर्व कबड्डी खिलाडियों का मैत्री मैच आर्दश महाविद्यालय झाबुआ एवं खेल परिसर झाबुआ की टीम के बीच आयोजित किया गया, जिसमें आर्दश महाविद्यालय झाबुआ की टीम 34 पाईन्ट से विजेता रही खेल परिसर झाबुआ की टीम 25 पाईन्ट पर रही । कबड्डी मैच के विजेता दल को जिला खेल अधिकारी विजय कुमार सलाम द्वारा 1000/- एवं  उपविजेता दल को 500/- का नकद पुरूस्कार दिया गया ।

जिले की खेल प्रतिभाओं को सम्बोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक शुक्ल के द्वारा उपस्थित खिलाडियों को अनुशासित रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया । श्री शुक्ल ने कहा की सभी के जीवन में अनुशासन का सबसे ज्यादा महत्व रहता हैं। अनुशासित जीवन से हम अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा खिलाडियों को प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया एवं भविश्य में प्रदेश एवं जिले का नाम गौरान्वित करने हेतु शुभकामनायें दी । कार्यक्रम के अन्त में खिलाडियों के स्वल्पाहार की व्यवस्था खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा की गई । कार्यक्रम का संचालन युवा समन्वयक थान्दला नितीन डामर ने किया । इस अवसर पर अवलोक शर्मा, रजनी पाल, शिफाली मसीह, हेमराज गणावा, दिनेश डामोर आदि का सरहानीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.