मप्र वन कर्मचारी संघ ने डीएफओ को बताई समस्याएं, ज्ञापन सौंपा

0

झाबुआ। 03/04/25 को मप्र वन कर्मचारी संघ झाबुआ के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने डीएफओ एवं समस्त वन मंडल कार्यालय के कर्मचारियों अधिकारियों से भेंट कर सभी को मिठाई खिलाकर मुंह मिठा कराया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अखिलेश मेड़ा जिला सचिव आनंद वसुनिया और जिला उपाध्यक्ष योगेश डामर और संभागीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान ने डीएफओ को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। डीएफओ ने जिलाध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। 

जिलाध्यक्ष अखिलेश मेड़ा द्वारा कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं से डीएफओ को अवगत करवाया और तत्काल कुछ समस्याएं निराकृत करवाईं गई। इस दौरान वन कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी डीएफओ को सौंपा गया, वन मंडलाधिकारी द्वारा सभी समस्याओं को शीघ्र ही निराकृत करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मप्र वन कर्मचारी संघ भोपाल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह अमलियार ने डीएफओ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पेट्रीक रावत रेंजर, राकेश सिंह बैंस, नरेंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद बैरागी, विजय सिंह कतिजा, कोमल डिंडोर, रामसिंह डामोर गणेश प्रसाद नामदेव विनित त्रिवेदी, जुवान सिंह सेमलिया, मुकेश पचाया, गीता परमार अलका मोरी, अनिता बिलवाल, मंजु शर्मा, ज्योति श्रीवास्तव, ज्योत्स्ना सक्सेना, राधेश्याम चौहान, सवेसिंह चौहान, बबली चौहान, नागरसिंह जुगटिया, मनीष पांचाल आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.