मंत्री भूरिया के प्रयासों से जिले में 53.27 करोड़ की लागत के छात्रावासों के निर्माण की मिली प्रशासकीय स्वीकृति

0

झाबुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री निर्मला भूरिया के निरंतर प्रयासों से जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिले में नए छात्रावासों के निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस स्वीकृति के अंतर्गत सीनियर बालक छात्रावास पेटलावद (नवीन), सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक-3 कॉलेज मार्ग झाबुआ, सीनियर बालक छात्रावास ढेकलवाड़ी, सीनियर कन्या छात्रावास पारा, सीनियर बालक छात्रावास पारा, सीनियर बालक छात्रावास साढ़, सीनियर बालक छात्रावास मोरडुंडीया, सीनियर बालक छात्रावास कुंदनपुर, सीनियर बालक छात्रावास मदरानी, सीनियर बालक छात्रावास थान्दला (नवीन), सीनियर बालक छात्रावास काकनवानी, सीनियर बालक छात्रावास बोलासा तथा शासकीय सीनियर कन्या उत्कृष्ट छात्रावास गणपती चौक पेटलावद के निर्माण को मंजूरी दी गई है।
प्रत्येक छात्रावास का निर्माण कार्य लगभग ₹409.80 लाख की लागत से किया जाएगा। जो सम्मिलित रूप से 53.27 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे।मंत्री निर्मला भूरिया ने जिले में इन छात्रावासों की स्वीकृति प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं जनजातीय कार्य मंत्री  कुंवर विजय शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.