भारत-पाकिस्तान टी20 का फाइनल आज -2007 टी-20 वर्ल्डकप फाइनल की आधी टीम फिर होगी आमने-सामने

आकाश उपाध्याय

इंग्लैंड में पहली बार आयोजित होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मैच आज इंडिया चैंपियंस व पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होने जा रहा है । कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 86 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है । इस मैच में कप्तान युवराजसिंह(59), उथप्पा (65), युसफ पठान(51) व इरफान पठान (50) के ताबडतोब अर्धशतकिय पारीयों के बदोलत भारत ने 20 ओवरों में 254 रनों का विशाल स्कोर खडा कर दिया था जिसके सामनें ऑस्ट्रेलिया 168 रन ही बना सकी । इस तरह भारत ने 86 रनों से मैच जीतकर फाइनल में पहुच गया है जहां भारत का मुकाबला पाकिस्तान टीम से होगा । आपको बता दे की एक समय भारत का सेमीफाइनल में पहुचना भी मुश्किल लग रहा था दरअसल साउथ अफ्रिका के साथ अपने आखरी लींग मुकाबले में भारत के सामने अफ्रिका ने जीत के लीये 210 रनों का स्कोर खडा कर दिया था यहां भारत को सेमीफाइनल मे पहुचने के लिये या तो जीतना था या फिर कैसे भी 153 रनों तक पहुंचना था । लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम एक समय 12 ओवर तक 77 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी ओर भारत का सेमीफाइनल में पहुचना मुश्किल लग रहा था । ऐसे में पठान बंधुओ ने मोर्चा संभालते हुए 56 रनों की महत्वपुर्ण साझोदारी करते हुए भारत को 156 रनों तक पहुचाया । इस तरह भारत हारने के बाद भी बेहतर रनरेट के चलते सेमीफाइनल में पहुच गया ।

2007 टी20 के पहले वर्ल्डकप फाइनल की आधी टीम फिर होगी आमने सामने 
आपको बता दे की 2007 का पहला टी20 वर्ल्डकप का फाइनल मैच भी भारत – पाकिस्तान के बीच हुआ था जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज करते हुए पहला वर्ल्डकप अपने नाम किया था । 17 साल बाद फिर एक बार 2007 वर्ल्डकप की आधी टीम फिर एक बार आमने सामने होगी । भारत की ओर से कप्तान युवराजसिंह, रॉबीन उथप्पा, इरफान पठान, युसुफ पठान, हरभजन सिंह व आरपी सिंह होगें तो वही पाकिस्तान की ओर से कप्तान युनुस खान, शाहिद अफ्रिदी, शोएब मलिक, मिस्बाह-उल-हक, कामरान अकमल व शोहेल तनवीर इस फाइनल मैच में आमने सामने होगें । भारत – पाकिस्तान का यह फाइनल में आज रात 09 बजे इंग्लैंड के बर्मिघम में खेला जाना है ।

Comments are closed.