खरगोन/महेश्वर। भारतीय पत्रकार संघ AIJ का ऐतिहासिक कार्यक्रम का महेश्वर की धरा पर हुआ समापन। खरगोन जिले के महेश्वर में हुए ऐआईजे के 507वें अंतर्राज्यीय पत्रकार महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह का गरीमामयी समापन हुआ। देश भर से आए करीब 700 से ज्यादा पत्रकार सम्मानित हुए। जलकोटी रोड़ स्थित कार्यक्रम स्थल मां नर्मदा भवन में शानदार कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की स्मृति चिन्ह पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से हुई।

Comments are closed.