ब्राह्मण समाज की मांग – असामाजिक तत्व के खिलाफ की जाए कड़ी कार्यवाही – पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

0

झाबुआ – सोशल मीडिया पर भ्रामक ओर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ ब्राम्हण समाज झाबुआ ने एकजुट होकर झाबुआ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती आवेदन सौपा है, ओर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।

ब्राह्मण समाज झाबुआ द्वारा पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल को आवेदन देकर कहा कि कैलाश वसुनिया नामक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर भगवान परशुराम जी के संबंध में अत्यंत अपमानजनक और भ्रामक पोस्ट की गई है। उक्त पोस्ट में लिखी गई बाते केवल ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से झूठी है, बल्कि जानबूझकर सामाजिक वैमनस्य फैलाने और करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुँचाने का प्रयास है।


भगवान परशुराम को हत्यारा और मनुष्यता का दुश्मन कहना, सनातन संस्कृति और हमारे आराध्य देव के प्रति गंभीर अपमान है। इस प्रकार की पोस्ट केवल धर्म विरोध नहीं है, यह समाज को तोड़ने और समुदाय विशेष के प्रति नफरत फैलाने का प्रयास है। हमारी मांग है कि
30 अप्रैल परशुराम जन्मोत्सव के दिन योजनाबद्ध तरीके से ब्राह्मणों का अपमान करने एवं हिंदू समाज को विखंडित करने के उद्देश्य की गई पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि वह भविष्य में इस प्रकार की अनर्गल, भ्रामक और आपत्तिजनक बातें सार्वजनिक रूप से कहने का दुस्साहस न कर सके।

गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति द्वारा आये दिन फेसबुक पर भड़काऊ ओर भ्रामक जानकारियां शेयर की जाती है। धर्म ओर समाज विरोधी पोस्ट से झाबुआ जैसे शांति के टापू पर कही न कही अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.