ब्राउन शुगर के साथ फिर धराये तीन युवक; ₹50 हजार की ब्राउन शुगर जब्त …

0
नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ
एसपी आशुतोष गुप्‍ता के निर्देश पर नशा के कारोबार करने वाले व्‍यक्तियो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज भी मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने 3 युवकों को ब्राउन शुगर ले जाते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन युवक एक लाल कलर की बजाज डिस्कवर (MP 45 MJ 8017) से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मैक) लेकर आ रहे है, जो कयडावद फुलमाल तरफ जायेंगे। इस पर झाबुआ कोतवाली टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर त्‍वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम बड़ी कयड़ावद हनुमान मंदिर के पास घेरा बंदी कर उक्‍त युवकों को पकडा और उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम अब्दुल ईनायत शेख पिता मजीद शेख (36) निवासी कैलाश मार्ग हुड़ा झाबुआ, सुरेश पिता हकरु भाबोर (31) निवासी गोपालपुरा, हटीन पिता संजय बसोड़ (19) निवासी सिद्धेश्वर कालोनी झाबुआ का होना बताया। जब पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो उनके पास से 11 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मेक) निकली। जिसकी कीमत करीबन 50,000 रुपये हैं। ब्राउन शुगर ओर मोटर सायकल जप्‍त कर आरोपीयो को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। आरोपी अब्दुल ईनायत शेख पिता मजीद शेख से पुछताछ करते उसने अपने साथी शहनवाज ऊर्फ सन्‍नाटा पिता मोईनुद्रदीन शेख निवासी मारूती नगर झाबुआ से माल लाना बताया। बाद शहनवाज ऊर्फ सन्‍नाटा को भी घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपीयो का अपराधिक रिकार्ड थाना कोतवाली झाबुआ-
क्रमांक आरोपी का नाम अप क्र धारा
1 अब्दुल ईनायत शेख पिता मजीद शेख उम्र 36 साल निवासी कैलाश मार्ग हुड़ा झाबुआ 345/09 323,452,294,506, 427,34 भादवि
2 02/16 147 148 149 323 336 153 353 332 294 506 308 भादवि 25 बी आर्म्‍स एक्‍ट
3 783/21 8/21, 8/29 NDPS ACT
1 शहनवाज ऊर्फ सन्‍नाटा पिता मोईनुद्रदीन शेख निवासी मारूती नगर झाबुआ 02/16 147 148 149 323 336 153 353 332 294 506 308 भादवि 25 बी आर्म्‍स एक्‍ट
2 797/20 25 बी आर्म्‍स एक्‍ट
3 235/21 8/21 NDPS ACT
4 783/21 8/21, 8/29 NDPS ACT
उक्‍त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक सुरेन्‍द्रसिंह गाडरिया, कार्यवाहक उ,नि. महावीर वर्मा, प्रधान आरक्षक 97 जगदीश नायक, आर. 563 रामप्रताप, आर.62 रतन, आर.524 मनोहर, चालक आर.197 आशीष का विशेष योगदान रहा है ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.