ब्राउन शुगर की डिलवरी देने गुजरात जा रहा राणापुर का युवक धराया; ₹50 हजार की ड्रग्स हुई जब्त..

0

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ Live
पुलिस की कड़ी निगरानी के बावजूद झाबुआ जिले में नशीले पदार्थो का गढ़ बनता जा रहा है। दूसरे प्रदेशों में भी नशीले पदार्थो की तस्करी यहां से की जा रही है।
कल रविवार को इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर पुलिस ने 1 युवक को 10.46 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा। इसकी बाजार में कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पकड़ा गया युवक ब्राउन शुगर गुजरात के दाहोद ले जा रहा था। युवक झाबुआ जिले के राणापुर के महात्मा गांधी रोड़ के पास का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक ब्राउन शुगर लेकर दाहोद की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर कयडावद हनुमान मंदिर के पास बाइक (एमपी 45 एमएम 6410) से जा रहे शाहिद राजा खान को रोका। इसके बाद उससे पूछताछ की गई और संदेही को उसकी तलाशी लेने के लिए कहा गया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके बैग से इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा चालू हालत में तथा एक प्लास्टिक की थैली में अवैध मादक पदार्थ जैसा पाउडर मिला, जब उसका परीक्षण किया गया तो वह ब्राउन शुगर पाई गई। इसके बाद आरोपी साइज को हिरासत में लिया गया तथा उसके पास से पुल 10.46 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गई। आरोपी को धारा 52 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कोतवाली थाना लाया गया। जब आरोपी से पूछताछ की गई कि यह कहां से लाया है तो उसने राहुल उर्फ एंजल पिता सिमोन जाति डामोर निवासी मिण्डल (झाबुआ) से खरीद कर दाहोद ले जाना बताया मामले में दोनों को पुलिस ने आरोपी बनाया है। पुलिस ने स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8,21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.