बिरसा मुंडा युवा विकलांग संगठन ने विश्व विकलांग दिवस पर किया aayojan

0

झाबुआ। बिरसा मुंडा युवा विकलांग संगठन जिला अध्यक्ष राकेश मेड़ा के द्वारा दिनांक 3 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस आयोजित किया गया विकलांग संगठन की ओर से और यहा संगठन विश्व विकलांग दिवस बनाने का मुख्य उद्देश्य विकलांगों के अधिकारों के प्रति जागरूकता एवं विकलांगों की पेंशन 600 से 3000 तक बढ़ाने के उपलक्ष में एवं बेरोजगार विकलांगों को रोजगार प्राप्त हेतु जागरूकता अभियान के मुख्य उद्देश्य से यह विश्व विकलांग दिवस के रूप में कार्यक्रम किया गया था पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान जिला झाबुआ में संगठन के कार्यक्रम को करवाने के लिए रोटरी क्लब झाबुआ समिति ने₹7000 की सहायता दी गई एवं रोटरी क्लब झाबुआ अध्यक्ष इदरीस बोरा एवं समस्त सदस्य गण के द्वारा इस कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.