काकनवानी। हाथों में रामध्वज, जुबान पर जय श्रीराम का जयकारा, आस्था व भक्तिभाव से लबरेज राम का गुणगान करते हुए रामभक्त मेरा ग्राम मेरी अयोध्या को लेकर अलख जगा रहे है। पूरा गांव इसमें पूरी तरह से रम गया हैं।
वे लोगों को संदेश दे रहे हैं कि पांच सौ साल के संघर्ष के बाद भगवान श्रीराम की सेवा का अवसर मिला है। मनुष्य जीवन में यह सौभाग्य मिला है। इसे किसी हाल में नहीं गंवाना है। इस युग के तारणहार भगवान राम के नाम पर हमें सबकुछ समर्पित करने का समय आया है।
राम ही राम राम मय पूरा पलवाड़ क्षेत्र अयोध्या पती मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी कि भक्ति में इस समय पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा हे इस ऐतिहासिक क्षण को संजो कर हर कोई रखना चाहता हे ग्राम काकनवानी के श्री सिद्धेश्वर मित्र मंडल द्वारा पलवाड़ क्षेत्र में प्रतिदिन आदिवासी अंचल में हर घर जाकर श्री हनुमान चालीसा पाठ एवम श्रीराम धुन की महिमा करना एवम ग्रामीण आदिवासी समाज को प्रभु श्रीराम जी के चरित्र का वर्णन कर उनकी महिमा का बखान करना माता शबरी के राम केवट के प्रभु राम मिसाजराज के मित्र राम वन में राम जी ने समय व्यतीत किया उसका वर्णन करना जिसके वक्ता श्री जगदीश पंचाल द्वारा दिया जाता हे मेरे राम की महिमा ऐसी मेरे राम सामान्य जीवन व्यतीत कर किस प्रकार अयोध्या पुनः पधारे यह पुनीत कार्य हमारा सौभाग्य हे जिसके हम भागीदारी बन रहे हे एवम विगत 10.दिनों से भक्ति का यह प्रकाश प्रतिदिन हर घर जाकर श्री सिद्धेश्वर मित्र मंडल द्वारा पाठ किया जा रहा है जिसने प्रथम शुरुवात ग्राम काकनवानी स्थित मंदिर प्रांगण में उपस्थित श्रीराम ( टाट ) वाले बाबा के आशीर्वाद से श्री हनुमान चालीसा पाठ एवम भजनामृत से प्रारंभ की गई दूसरा दिवस श्री मलसिंग जी मुनिया गोरयाखंदन ,दूसरा दिन संजय बेंजु कटारा भीमपुरी तीसरा दिवस श्री झीतरा जी भूरिया चौथा दिवस श्री बाबू जी सिंगाड़िया पिपला पांचवा दिवस श्री कमल जी भूरिया केलकुआ छटा दिवस श्री मनसु जी भगत तोरानिया सातवा दिवस श्री रसिया भगत कुंडिया पलासडोर आठवा दिवस श्री नोकल डामोर ग्राम भीत फलिया नोवा दिवस श्री कालू भूरिया बावड़ी दशवा दीन श्री अजमेर जी मचार द्वारा राजस्थान स्थित हनुमान जी मंदिर पर सिद्धेश्वर मित्र मंडल को भोजन प्रसादी अत्यंत ही भाव के साथ करवाया जाता है।
इस पुण्य का कार्य में सभी साथ सहभागिता एवम पलवाड़ क्षेत्र में रामभक्तो में अति उत्साह और प्रसन्नता है। अयोध्या में भगवान प्रभु श्रीराम लला कि प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। यह सभी का सौभाग्य हे।
भजन के पश्चात सिद्धेश्वर मित्र मंडल प्रसादी भी प्राप्त की साथ काका श्री जगदीश जी पंचाल द्वारा यह भी कहा गया कि हमारे आदिवासी भाई सभी भगवान श्रीराम जी के भक्त हे हम जब किसी से भी मिलते हे पहले राम राम करते हे। इतना बड़ा दीन हे हमारे पूरे भारत के लिए इस के अंतर्गत सोमवार को 22.जनवरी के लिए आमंत्रण काकनवानी श्री सिद्धेश्वर मित्र मंडल द्वारा शोभायात्रा एवम भंडारे के लिए दिया जा रहा है। 22 को पूरे ग्राम में घर घर दीप जलाए जाएंगे दिवाली जैसा वातावरण हमारे ग्राम में रहेगा आतिशबाजी की जावेगी। भगवान के भजन करेंगे।