प्राचीन काल से ही खेल भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहे हैं: मुख्य अतिथि विजेंद्र गोठी

0

सलमान शैख@ झाबुआ Live 

गुरुकुल एकेडमी पेटलावद मेँ तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन हुआ । यह महोत्सव 21 दिसंबर से प्रारंभ होकर 23 दिसंबर तक आयोजित किया गया था एवं 24 दिसंबर को स्पर्धा का समापन अतिथि गण एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। इस
खेल महोत्सव में छात्र छात्राओं ने 15 से अधिक खेलो जैसे क्रिकेट , कबड्डी, वालीवाल, खो- खो , 100 मीटर रेस, चेयर रेस , रस्सी कूद, लांग-जंप,गोला फेंक आदि में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आज विद्यालय में सर्वप्रथम परेड का आयोजन किया गया जिसमें हेड बॉय, चारों हाउस के कैप्टन और वाइस कैप्टन द्वारा अतिथि गणों को सलामी दी गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजेंद्र जी गोठी विभाग प्रचारक रतलाम एवं श्री ओम प्रकाश जी शर्मा थे विशेष अतिथि के रूप में पेटलावद पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुश्री सोनू जी डावर एवं श्री मुकुट जी चौहान थे | अतिथियों का स्वागत संस्था के चेयरमैन आकाश जी चौहान एवं सेक्रेटरी श्रीमती हर्षिता चौहान ने किया| स्वागत भाषण आकाश जी चौहान द्वारा दिया गया।
अतिथियों द्वारा स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने वाले सभी छात्र व छात्राओं को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह की विशेष अतिथि SDOP मैडम सोनू डावर ने सभी छात्र छात्राओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास हेतु इस प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाना चाहिए। वही मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश जी शर्मा द्वारा बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने का मंत्र दिया गया और कहा गया कि मोबाइल ना देखकर आउटडोर गेम खेलें और बच्चों को शपथ दिलवाई कि घर मोहल्ले और विद्यालय में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजेंद्र जी गोठी द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही खेल भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहे हैं हमें निरंतर खेल खेलना चाहिए जिससे देश को एक बेहतरीन खिलाड़ी मिलेगा।
आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्री अतुल मेहता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राहुल पाटीदार ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासक प्रणय राव पवार , नरेंद्र मेहसन, स्पोर्ट्स टीचर गायत्री पाटीदार, समर मकवाना, सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.