पुलिस विभाग से रिटायर होने पर निरीक्षक शंकर सिंह रघुवंशी को पुलिस अधीक्षक ने शाल श्रीफल भेंट कर दी विदाई

0

झाबुआ डेस्क। पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा 44 वर्ष की सेवा पूर्ण कर निरीक्षक के पद से रिटायर होने पर श्री शंकर सिंह रघुवंशी को साल व श्रीफल भेंट कर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के लिए बधाई दी गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग चुनोतियो से भरा है, विषम परिस्थितियों में 44 साल का एक लंबा कार्यकाल पूर्ण करना प्रशंसनीय है। कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे ने श्री शंकरसिंह रघुवंशी को कठिन परिस्थितियों में इतने लंबे समय तक देश सेवा करने पर बधाई दी।

        कार्यक्रम के दौरान रिटायर होने पर  शंकर सिंह रघुवंशी ने पुलिस विभाग में अपनी सेवा के अनुभवों को साझा किया ओर कहां कि 11 नवम्बर 1980 को पुलिस जवान के रूप में नोकरी लगी फिर प्रधान आरक्षक के रूप में प्रमोशन हुआ एएसआई की परीक्षा 1991 में पास करने के बाद 1994 में एएसआई के रूप में फिर प्रमोशन हुआ ओर जो खरगोन पोस्टिंग हुई इस तरह इनदौर , देवास , बड़वानी, आलीराजपुर व झाबुआ में साल भर का कार्यकाल रानापुर थाने में रह कर सेवा दी ओर आप में रिटायर हो रहा हू स्टाफ सहित अधिकारियों का भर पुर सहयोग रहने कि बात कहां साथ ही कहां की पहली पुलिस में कोई अधिकारी टेंशन ना दे तो वह अच्छे तरीके से निर्वहन कर सकता है ।

विदाई कार्यक्रम के दोरान पुलिस लाइन में आतिशबाज़ी कि गई आदिवासी नृत्य के साथ खुल्ली जीप में सवार होकर रघुवंशी को विदाई दी गई । अपने निवास स्थान धार से बड़ी संख्या में परिजन व साथीगण झाबुआ पहुंचे ओर भरपूर पुष्प माला से मंच पर स्वागत कर बधाई शुभकामनाए दी।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रेमलाल कुर्वे, रक्षित निरीक्षक झाबुआ अखिलेश राय, ऑफिस स्टाफ एवं  परिवारजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.