पत्रकार दीपेश प्रजापति राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष बने

0

झाबुआ। जिले के पत्रकार टीवी 27  न्यूज़ चैनल के जिला संवाददाता और सीबी लाइव के रिपोर्टर दीपेश प्रजापति को पत्रकारों के हित संरक्षण और सुरक्षा से संबंधित संगठन राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक देवेन्द्र कुमार मिश्रा, संरक्षक एपी सिंह सुप्रीम कोर्ट महाधिवक्ता, प्रदेश अध्यक्ष अमित द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित जैन, प्रदेश महासचिव भरत भूषण विश्वकर्मा द्वारा झाबुआ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

दीपेश प्रजापति की नियुक्ति की सूचना मिलते ही जिले भर के पत्रकारों में हर्ष देखा जा रहा है और उन्हें बधाई संदेश प्रेषित किए जा रहे हैं। वहीं दीपेश प्रजापति का कहना है कि संगठन द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। प्रजापति ने बताया कि बहुत जल्दी संगठन का विस्तार कर संगठन को मजबूती देने के साथ पत्रकारों में जोश भरने का काम किया जायेगा ताकि पत्रकारों की दिन हीन दशाओं में सुधार हो इसके साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा के लिए भी सभी से सामूहिक रूप से चर्चा की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.