निशुल्क खाद्यान्न वितरण मे भाजपा नेताओं की फोटो से नाराज कांग्रेस का मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का ऐलान

0
अलीराजपुर Live डेस्क
प्रदेश मे चल रहे निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री की तस्वीरों के साथ साथ भाजपा नेताओं द्वारा अपने तस्वीरों को लगाने से ओर उन कैरीबैग मे राशन वितरण से कांग्रेस भडक गयी है जिला कांग्रेस कमेटी अलीराजपुर के जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने एक प्रेस नोट जारी कर इस तरह के प्रयासों की यह कहते हुए आलोचना कि है कि योजना मे प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री की फोटो इसलिए समझ मे आती है क्योंकि दोनों संविधानिक पद पर हैं और योजना शाशन की है लेकिन भाजपा नेताओ के फोटो किस हैसियत से लगाये गये है कांग्रेस ने प्रेस नोट के साथ भाजपा नेताओ की तस्वीरों को जारी कर प्रशाशन से सवाल पूछा है .. साथ ही एलान किया गया कि इस प्रयास के विरोध मे कांग्रेस 15 सितंबर को जोबट विधानसभा मे होने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज करवायेगी ।
*निरन्तर हो रही चोरी के विरोध में कांग्रेस एवं ग्रामीणजन मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे*
अलीराजपुर। जिले के आजाद नगर के ग्राम बरझर में चार दिनों के भीतर दो बड़ी चोरी की वारदात हो गई।निरन्तर हो रही चोरी की वारदात ने पुलिस की निष्क्रियता की पोल खोल कर रख दी है। यही हालत जिले के अन्य क्षेत्र में के भी हैं। इस घटना की निंदा करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने बताया कि जिला कांग्रेस ओर क्षेत्र की त्रस्त ग्रामीजन आगामी दिनों में जिले के दौरे पर आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस मामले से अवगत कराते हुए उनका घेराव करेंगे। उन्होंने बताया कि बरझर क्षेत्र में पहले भी अनेक आपराधिक वारदाते हुई है,जिनका अभी तक पता नही लगा है।वहां की पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय है।वहां के स्टाफ को तत्काल हटाना चाहिए। साथ ही चोरी का जल्द पर्दाफाश होना चाहिए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.