निजी बस चालक परिचालक संघ ने किया बस स्टैंड पर शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया

0

झाबुआ। भीषण गर्मी में बाहर से आने वाले यात्रियों को सब से ज्यादा जरुरत महसूस होती हैं शीतल पेयजल की,यदि उन्हें ठंडा पानी सहजता से उपलब्ध हो जायें तों उनकी प्यास बुझने के साथ साथ आत्मा भी तृप्त हों जाती हैं। 

भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए की समाजसेवी प्रतिवर्ष शहर मे अलग अलग स्थानों पर प्याऊ लगातें है। इस बार भी इस‌ पुण्य कार्य के लिये निजी बसो पर चलने वाले चालक परिचालक साथी आगे आए हैं ताकि भीषण गर्मी में शीतल जल से लोगो का गला तर कर सके और उन्हें तृप्ति का अनुभव हो सके। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगातार सारथी शीतल जल प्याऊ का 12वां वर्ष पर झाबुआ बस स्टैंड पर निजी बस चालक परिचालक संघ मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष सोनू अली सैय्यद के मार्गदर्शन में समाजसेवी संयोग नाहर की अध्यक्षता में व प्रदीप कोठारी, तारेन कटारा, कमल जैन की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। 

निजी बस चालक परिचालक संघ जिला झाबुआ के जिलाध्यक्ष हाजी लाला पठान ने संघ के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि मानव सेवा कई तीर्थों के पुण्य के समान है इस सारथी शीतल जल प्याऊ से बाहर से आने वाले यात्रीगण, राहगीर व आम आदमी अपनी प्यास बुझा सकेंगे,यह हमारे लिए सबसे बड़ा पुण्य हैं। इस अवसर पर बंटी गवली मुकेश पाटीदार,रियाज भाई,मदन प्रजापत, पिंटू सेठ, असलम बागवान,भुरू बागवान मुकेश बैरागी,लाला ड्राइवर, घनश्याम राठोर, जावेद भाई राजगढ़ ,भगवती पोरवाल, प्रेम ठाकुर, सैय्यद शहजाद अली दिनेश काटकर,सईद पठान कमल भोलेनाथ, राजेश मोदी गोपाल पांडे, संतोष पाटीदार, विनोद पाटीदार, विक्की शर्मा,शंकर कंडक्टर,पवन भाई, निलेश सोलंकी, नाना गुर्जर, जावेद भाई जोबट, विजय डामोर पंकज बसेर,सवसिह कंडक्टर नरु नायक, अबू बेग, मुजीब शेख, अंतरसिंह बघेल, शैलु पार्षद,कालु ठाकुर छोटा ठाकुर रहमत शुभम यासीन पठान, जितेन्द्र भाई ठाकुर, शंकर देशमुख, गोर्वधन दादा, टिल्लू राठौड़, आलम लाला, शफा दुलाभाई आदि चालक परिचालक संघ के सदस्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.