नशा निवारण जन जागरण सप्ताह अंतर्गत नशे के दुष्परिणाम बताए

0

झाबुआ डेस्क। जवाहर नवोदय स्कूलझाबुआ में भारतीय संस्कृति ज्ञान संपर्क अभियान के तहत विद्यालय एनसीसी केडेट्स से चर्चा एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार 2 से 8 अक्टूबर तक नशा निवारण जन जागरण सप्ताह अंतर्गत नशे के दुष्परिणाम एवम उससे बचने की प्रेरणा विद्यार्थियों को दी गई। 

गायत्री परिवार युग प्रवक्ता विनोद जायसवाल एवम देव संस्कृति विश्व विद्यालय से योग छात्र युवा कार्यकर्ता पीयूष जायसवाल ने भी संबोधित किया । उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्रिंसिपल मंदाकिनी शर्मा, एन सी सी कमांडर महेंद्रसिंग सोलंकी, संस्था सुप्रिंडेंट एम परमार, ने भी मार्गदर्शन किया । प्राचार्य की प्रेरणा से ही संस्था 6 से 12 तक के कुल 338 विद्यार्थी उक्त परीक्षा में भागीदारी करेंगे। गायत्री परिवार ने संस्था को सद्विचार सन शीट एवीएम टेबल कैलेंडर भेंट किया। प्राचार्या ने आभार के साथ अगली बार के लिए भी आमंत्रित किया। वहीं विद्यार्थियों ने भी नशे से बचने, गायत्री महामंत्र सद्बुद्धि की प्रार्थना, एवम नित्य सूर्य नमस्कार के संकल्प भी लिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.