नगरपालिका कर्मचारियों के साथ कार्यालय में हुई अभद्रता, मामला पहुंचा थाने 

0

झाबुआ Desk । कल शाम 5:00 के आसपास झाबुआ नगर पालिका में गोपाल शर्मा नाम के व्यक्ति ने किसी नामांतरण के संबंध में आकर नगर पालिका के राजस्व शाखा प्रभारी प्रेम सिंह वसुनिया एवं सहायक राजस्व निरीक्षक रूपसिंह से जानकारी मांगी तो दोनों कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि प्रकरण के महत्वपूर्ण दस्तावेज आप वापस हमसे ले गए हैं और हमने इस संबंध में झाबुआ तहसीलदार से मार्गदर्शन भी मांगा है , जिसकी प्रतिलिपि आपको दे दी गई है तो शर्मा द्वारा दोनों कर्मचारियों से बदतमीजी कर कहा गया कि जिला कलेक्टर से मेरी अच्छी पहचान है तुम सब बोरी बिस्तर बांध लो तुमको कल जनसुनवाई में बुलवाकर निलंबित करवा दूंगा, नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा ये बात नगर पालिका सीएमओ संजय पाटीदार को बताई गई एवं शाम लगभग 8 बजे नगर पालिका सीएमओ से और से पुलिस कोतवाली झाबुआ में कर्मचारी को धमकाने के शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के कारण संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आवेदन दिया गया है, पुलिस जांच के बाद आगामी कार्यवाही करेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.