गोविंद गहलोत, धुलेट
धुलेट गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया जा रहा है। रविवार देर रात गांव स्थित कलंका माता मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार की सांकल तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दान पेटी को उठाकर मंदिर से बाहर ले आए। साथ ही मंदिर में रखी अलमारी का ताला भी तोड़ दिया। इसी दौरान गांव के विजय ( परिवर्तित नाम) जो रात्रि लगभग 3 बजे भजन कार्यक्रम से लौटते समय पैदल चौक से गुजर रहे थे, उनकी नजर मंदिर के पास संदिग्ध गतिविधियों पर पड़ी। विजय को देखते ही चोर मौके से फरार हो गए।
