धुलेट में चोरों का आतंक, कालिका माता मंदिर में चोरी का प्रयास, ग्रामीणों में भय का माहौल

0

गोविंद गहलोत, धुलेट

धुलेट गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया जा रहा है। रविवार देर रात गांव स्थित कलंका माता मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार की सांकल तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दान पेटी को उठाकर मंदिर से बाहर ले आए। साथ ही मंदिर में रखी अलमारी का ताला भी तोड़ दिया। इसी दौरान गांव के विजय ( परिवर्तित नाम) जो रात्रि लगभग 3 बजे भजन कार्यक्रम से लौटते समय पैदल चौक से गुजर रहे थे, उनकी नजर मंदिर के पास संदिग्ध गतिविधियों पर पड़ी। विजय को देखते ही चोर मौके से फरार हो गए।

इसके बाद विजय ने मंदिर पहुंचकर टूटा हुआ ताला देखा और तत्काल आसपास के लोगों को सूचना दी। वहीं समीप रहने वाले कमलेश सोलंकी के मकान के दरवाजे की सांकल भी चोरों ने बाहर से लगाकर भागने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर मंदिर के पुजारी गुड्डू महाराज को बुलाया गया। उन्होंने मंदिर का निरीक्षण किया, जिसमें सभी धार्मिक सामग्री यथास्थिति पाई गई। गनीमत यह रही कि चोर भगवान के मुकुट व आभूषणों तक नहीं पहुंच सके, अन्यथा लाखों रुपये की चोरी हो सकती थी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी गांव में छः सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था तथा एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आई थी। इन घटनाओं के बाद पुलिस द्वारा रात्रि गश्त की जा रही है, बावजूद इसके चोरों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं।लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने व चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.