देवी शक्ति के आह्वान से 108 कुंडीय महायज्ञ का समापन

0

भूपेंद्रसिंह नायक @ पिटोल

पिटोल से 15 किमी दूर ग्राम टांडा गुजरात में लबाना समाज की कुलदेवी धोली भवानी मां के प्रांगण में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के साथ 108 कुंडीय महायज्ञ का समापन हुआ जिसमें गुजरात मध्यप्रदेश और राजस्थान के लबाना समाज के साथ सर्व समाज के लोगों द्वारा सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया गया!

स्वयं भवानी ने इस धार्मिक पुनीत कार्य के लिए जागृत किया

गांव टांडा के रहने वाले भारत सिंह पिता भंवर सिंह पडवाल को मां भवानी माता जी द्वारा कुछ धार्मिक संकेत दिया या कहे पूर्वाभास कराया कि इस मंदिर प्रांगण में मेरे लिए बड़े यज्ञ अनुष्ठान कराया जावे इस धार्मिक कार्य पूर्वाभास की सूचना भारत भाई द्वारा यह बात समाज के सबसे गादीपति ग्राम टांडा के हरीश भाई नायक को बताया जिस पर नायक साहब ने कहा की कितना बड़ा आयोजन हमारे छोटे से गांव में नहीं हो पाएगा इसके लिए काफी खर्च आएगा एवं काफी समाज के लोगों की आवश्यकता होगी और गांव वालों ने भी भारत भाई को समझाने की बहुत कोशिश की परंतु भारत भाई देवी शक्ति के आगे नतमस्तक थे चार दिन बाद पुनः नायक साहब एवं गांव वालों के आगे आग्रह किया कि आप इस कार्य को संपूर्ण करें तो भी कोई बात नहीं मैं अकेला कुछ भी करके धार्मिक आयोजन करूंगा जिसके बाद टांडा और सेमलिया गांव के लोगों द्वारा भरत भाई की इच्छा को सम्मान देकर इस महा धार्मिक आयोजन को करने का बीड़ा उठाया और बिना व्यवधान के इस महा आयोजन को संपन्न कराया ! तीन दिवसीय आयोजन में प्रथम दिन शोभायात्रा के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें तीनों राज्यों के समाज जनों के साथ मातृशक्ति ने भी भाग लिया । कलश यात्रा में लबाना समाज का पारंपरिक पहनावा (महरु) की ड्रेस के साथ कलश यात्रा में शामिल हुई तथा दूसरे दिन रात्री में गुजरात की प्रसिद्ध भजन गायिका फरीदा मीर की टीम द्वारा शानदार भजन संध्या (डायरो) में हजारों की संख्या में भक्त एकत्रित हुए एवं भजनों का आनंद लिया वहीं तीसरे दिन दोपहर 2 बजे इस 108 कुंडीय महायज्ञ की आरती के साथ पूर्णाहुति हुई! यह आयोजन झाबुआ जिले की तपोभूमि तीर्थ स्थल पीपल खूंटा धाम के महाराज संत श्री दयाराम महाराज जी के सानिध्य में 55 प्रकांड पंडितो के करोड़ों मंत्रोच्चार एवं करोड़ों आहुतियो से यह अनुष्ठान संपन्न कराया गया इस अनुष्ठान में यज्ञ की वेदी ऊपर लबाना समाज के तीनों राज्यों के जोड़ों द्वारा यजमान के रूप में विराजित होकर यज्ञ की आहुति देकर धर्म लाभ लिया!

समाजजनों ने आयोजनकर्ताओं को दिया आशीर्वाद

इस आयोजन को करने के लिए ग्राम टांडा के लबाना समाज के प्रमुख हरीश भाई नायक के नेतृत्व में तीनों राज्यों के लबाना समाज के वरिष्ठ जनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से तथा आयोजन को करने के लिए मां धोली भवानी माता मंदिर के आसपास के गांव के आदिवासी भाइयों मातृशक्ति एवं सर्व समाज द्वारा इस आयोजन को करने में अपनी अहम भूमिका निभाई जिसकी वजह से यह आयोजन पूर्णत निर्विघ्नं संपन्न हुआ आयोजन कर्ताओं को समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा बुजुर्गों एवं बुजुर्ग मातृशक्ति द्वारा भी आशीर्वाद दिए!

Leave A Reply

Your email address will not be published.