दिवान वाखला प्रकरण में नया मोड़: परिजनों ने महेश पटेल से की मुलाक़ात, जाँच कराकर न्याय की गुहार लगाई 

0

आलीराजपुर/झाबुआ। ग्राम कंजावानी, जिला झाबुआ के दिवान वाख़ला की संदिग्ध मृत्यु के मामले में उनके परिजनो ने आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल के निवास पर पहुँचे। मृतक के पिता, पत्नी और नन्हीं बच्ची ने भावुक होकर बताया कि दिवान वाखला की मौत को पुलिस ने दुर्घटना बताया है, जबकि परिवार का आरोप है कि यह सुनियोजित हत्या है जिसे दबाने की कोशिश हो रही है। परिजनों ने कहा कि वे झाबुआ के कई नेताओं तक न्याय की गुहार लेकर पहुँचे, लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। अंततः वे न्याय की उम्मीद लेकर महेश पटेल से मिलने आलीराजपुर आए।

महेश पटेल ने परिवार की पूरी बात गंभीरता से सुनते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और कहा—“आप चिंता मत करें, न्याय की लड़ाई में मैं आपके साथ हूँ। दोषियों पर कार्रवाई और निष्पक्ष जाँच के लिए हर स्तर पर प्रयास करूँगा।”

विधानसभा में उठाने के लिए मृतक की पत्नी ने सौंपा आवेदन-पत्र

दिवान वाखाला की पत्नी शिल्पा वाखला ने एक विस्तृत आवेदन-पत्र विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित कर सौंपा है, जिसकी प्रतिलिपि विधायक महेश पटेल को भी दी गई। पत्र में उन्होंने कहा कि—उनके पति की मौत 21 जुलाई 2025 को हुई,परन्तु पुलिस ने मामले को जल्दबाज़ी में एक्सीडेंट करार दिया,कॉल डिटेल, घटनास्थल जाँच, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जैसी महत्वपूर्ण कार्यवाही नहीं की गई,शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।,पीड़िता ने विधानसभा के माध्यम से उचित एवं निष्पक्ष जाँच कराने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

न्याय दिलाने का भरोसा

मामले की गंभीरता को देखते हुए महेश पटेल ने कहा कि वे पीड़िता का आवेदन विधानसभा में प्रस्तुत करवाएंगे और सरकार व संबंधित विभागों से इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच की मांग करेंगे। परिजनों ने उम्मीद जताई कि लंबे समय से जारी अन्याय की पीड़ा को अब आवाज़ मिलेगी और दिवान वाख़ला को न्याय दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.