थांदला में तेज आवाज में डीजे बजाना इन्हें पड़ गया भारी, हुई कार्यवाही …

0

रितेश गुप्ता/ थांदला

वर्तमान मे शासन द्वारा लाउड स्पीकरो को हटाने साथ ही डीजे ,लाउडस्पीकरो को निर्धारित ध्वनि से अधिक आवाज में बजाने वालो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को उक्त निर्देशो का कडाई से पालन करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य मे थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया द्वारा आज दिनांक 28.12.2023 को कार्यवाही करते हुये दशरथ पिता अमरसिंग गुण्डिया निवासी राजपुरा थादंला को निर्धारित ध्वनि से अधिक आवाज में डीजे बजाते हुये पाये जाने पर उक्त डीजे कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत् जप्त किये जाकर आरोपी दशरथ के विरूद्ध कार्यवाही की गई । उक्त सहरानीय कार्य मे प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया,कार्यवाहक सउनि अशरफ खान,कार्य प्रआर 64 अशोक गिरवाल ,आर.579 करमसिंह ,आर.440 पुखराज की मुख्य भुमिका रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.