ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल हुए ग्रामीणों को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी, डॉक्टर से लिया हेल्थ अपडेट
झाबुआ डेस्क। रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे पारा-राजगढ़ रोड पर दात्याघाटी में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए थे।

घायलों का हाल-चाल जानने के लिए झाबुआ एसपी शिवदयाल सिंह गुर्जर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से चर्चा की। इसके अलावा परिजन से भी बातचीत की। डॉक्टर से घायलों का हेल्थ अपडेट भी लिया।

गौरतलब है की ग्राम कलमोड़ा के कई ग्रामीण राजगढ हाट बाजार करने गए थे। आते वक्त दात्याघाटी पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिसमें तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
