झाबुआ पुलिस ने सुलझाया ‘डबल मर्डर’ मिस्ट्री: प्रेम प्रसंग और रंजिश में किशोर-किशोरी की गला घोंटकर की थी हत्या हत्या; 04 आरोपी गिरफ्तार
झाबुआ डेस्क। झाबुआ जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र में सामने आए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। ग्राम खेड़ा में एक किशोर और एक किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विधि विरुद्ध बालक सहित कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जघन्य वारदात प्रेम-प्रसंग और आपसी रंजिश का परिणाम थी।
दिनांक 26 सितंबर 2025 को थाना कल्याणपुरा को ग्राम खेड़ा स्थित लिमजी किहोरी के खेत में बांस की झाड़ियों के नीचे एक किशोर व एक किशोरी के शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने मृतकों की पहचान ग्राम खेड़ा निवासी अंकित पिता कान्तु पण्दा (उम्र 17 वर्ष) और तोला पिता जुवान गामोड़ (उम्र 14 वर्ष) के रूप में की। दोनों के गले में कपड़े के दुपट्टे से फांसी लगी हुई थी।
पुलिस द्वारा तत्काल शवों का पंचनामा कर डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोंटना पाया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि दोहरे हत्या का मामला है। इस आधार पर थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 252/2025, धारा 103(1), 238, 3(5) बी.एन.एस. के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने गहन विवेचना, साक्ष्य संकलन और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। पूछताछ के दौरान, एक विधि विरुद्ध बालक ने बताया कि वह मृतिका तोला से प्रेम करता था। बाद में तोला ने मृतक अंकित से बातचीत करना शुरू कर दिया, जिससे वह रंजीश रखने लगा। इसी रंजिश के चलते विधि विरुद्ध बालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
जांच में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने विधि विरुद्ध बालक सहित कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी हैं:
-
पिन्टु (निवासी ग्राम खेड़ा)
-
रमसु (निवासी ग्राम खेड़ा)
-
दिलीप (निवासी ग्राम खेड़ा)