अलीराजपुर Live डेस्क
आज रतलाम झाबुआ संसदिय क्षेत्र से सांसंद गुमानसिह डामोर व बीजेपी जिलाध्यक्ष अलीराजपुर वकील सिह ठकराल द्वारा विधानसभा 192 जोबट के ग्राम थापली थाना जोबट मे ग्रामिणो को एकत्रित कर चुनाव प्रचार कर बैठक ली जा रही है । सुचना पर एफएसटी टिम एवम् पुलिस द्वारा मौके पर जाकर तस्दिक करते ग्रामिणो से चर्चा करते बताया कि आज दिन मै करिबन 03-04 बजे सांसंद गुमानसिह डामोर व वकिल सिह ठकराला जो विधानसभा 192 जोबट के मतदाता नही होकर , उक्त दौनो व्यक्तीयो के द्वारा विधानसभा 192 जोबट के ग्राम थापली मे करिबन 01 घंटे तक बैठक आयोजित कर मतदान के 48 घंटे पुर्व चुनाव प्रचार किया गया । उक्त व्यक्तीयो द्वारा श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय अलीराजपुर के धारा 144 जाफो . के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लघंन किया जो धारा 188 भादवि व लोक प्रतिनिधित्व अधीनियम की धारा 126 के तहत दण्डनिय पाया जाने से अपराध क्र .533 / 2021 धारा सदर का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।