जयस की बैठक मामले में कलेक्टर ने लिया संज्ञान; अब इस आदेश का करना होगा सभी को पालन; नही तो होगी कार्यवाही …

0

पिछले दिनों जनपद कार्यालय मेघनगर में जयस संगठन द्वारा रखी गई बैठक के हुए विरोध के बाद कलेक्टर ने अब सभी जिलाधिकारियों को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में उन्होंने साफ लहजे में कहा कि शासकीय कार्यालय या सभाकक्ष का उपयोग केवल शासकीय कार्य में किया जाए। किसी भी स्थिति में अन्य गतिविधियों में इसका उपयोग ना करें, इसका विशेष रुप से ध्यान रखकर मानिटरिंग की जाए। इस आदेश के बाद यदि किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित अधिकारी की लापरवाही सुनिश्चित करते हुए उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि हिंदू युवा जनजाति संगठन द्वारा कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया था, इस ज्ञापन में बताया गया था कि जय संगठन एक राजनीतिक संगठन है जिसने 9 अगस्त आदिवासी दिवस की तैयारी के लिए 21 जुलाई को जनपद कार्यालय मेघनगर में एक बैठक रखी थी जिसमें जयस विचारधारा के सरकारी कर्मचारी एवं सचिव एवं रोजगार सहायक व ग्रामीण क्षेत्र के जयस कार्यकर्ता मौजूद थे। हिंदू जनजाति युवा संगठन द्वारा इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की थी, उसके बाद यह आदेश जारी हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.