चाँदपुर में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया

0

आलीराजपुर। चाँदपुर में विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) को धूमधाम से मनाया गया जिसमें समस्त जनप्रतिनिधि, पटेल,मेमर, द्वारा बाबा साहब अंबेडकर, शाहिद छीतू किराण, शबरी माता, टंट्या मामा, बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया कट्ठीवाड़ा जनपद अध्यक्ष भदु जी पचाया ने बताया की आज बहुत ही उत्सव का दिन है सभी समाज जनों को राखी और विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी समिति की टीम को कार्यक्रम के लिए बधाई शुभकामनाएं दी।

दीपेंद्र जमरा ने बताया कि हमें कभी भी हमारी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए। धर्मांतरण से हमें बचाना है जिससे हम हमारी संस्कृति को हम बचा सकते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश भाई भिंडे ने बताया कि हमें समाज को आगे बढ़ाना है तो शराब के नशे से मुक्त करना होगा जिससे हमारे समाज का उत्थान होगा और हमें मिशन D3 का पालन करना है।

विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया ने बताया कि हमारे समाज के शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ना होगा हमारे बेटा बेटी को हमें पढ़ा लिखा कर शिक्षित करना होगा जिससे हमारे समाज का उतधान होगा, विक्रम भिंड ने बताया कि हमें हमारे समाज को रोजगार के प्रति हमें जागरूक करना होगा जिससे हर युवा कुछ ना कुछ सीख कर आगे बढ़े, समिति ने 5वी 8वी,10वी,12वी मे अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए और खेल में जिला स्तरीय और संभाग स्तरीय प्रथम स्थान पर रहे उन्हें समिति के द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया और नृत्य टीम को अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें 11,1,11/ रुपए का जगु पचाया द्वारा दिया गया और मिशन D3 का अच्छे से पालन करने पर ग्राम पंचायत आगलगोटा प्रकाश पटेल एवं कोटवाल नानबु पचाया प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया नरेंद्र भिंडे ने बताया कि जो भी गांव गांव से समस्त भाई बहन एवं युवा साथी एवं क्षेत्र के वरिष्ठ जनों विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम मैं पधारने पर सभी का टीम की ओर से आभार माना के साथ एक रैली के रूप में डीजे की धुन पर नाचते झूमते हुवे शुरू हुई जो चाँदपुर के मुख्य मार्गों चाँदपुर पुलिस का भी सरहनीय योग दान रहा।इस कार्यक्रम में मंच का संचालन श्री मनीष भिंडे सर ओर रमेश भिंडे सर के द्वारा किया गया।

एक पेड़ मां के नाम टंट्या मामा की कुटिया में चांदपुर थाना प्रभारी एवं जनपद अध्यक्ष भदू भाई पचाया और आयोजन समिति के द्वारा पौधा रोपण का किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.